हरियाणा रोडवेज की हड़ताल जिसने रोक दी 4100 बसों के पहिये | Haryana Express


इतिहास में जब भी हरियाणा रोडवेज परिवहन की बात आएगी तो हरियाणा रोडवेज के आंदोलन का ज़िक्र जरूर किया जाएगा लगभग 18 दिन चले इस हड़ताल ने हरियाणा रोडवेज के किस्मत में नहीं बल्कि हरियाणा के राजनीति को भी बदल कर रख दिया इस हड़ताल के वजह से लगभग 10 राज्यों की आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था इस हड़ताल के दौरान राजस्थान, जम्मू, उत्तराखंड, चंडीगढ़ दिल्ली, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणामें बस सेवा बाधित रही थी ऐसा अनुमान लगाया गया है कि एक दिन की हड़ताल से लगभग चार करोड़ रुपये की चपत सरकार को लगी है  

हरियाणा सरकार और हरियाणा रोडवेज के यूनियन के बीच तकरार की वजह  हरियाणा सरकार के द्वारा लाई गई किलोमीटर स्कीम है जिसके तहत हरियाणा सरकार लगभग 700 बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत प्रथम चरण में लाना चाहती थी जिसका विरोध रोडवेज यूनियन ने जमकर किया
हरियाणा सरकार और रोडवेज यूनियन के बीच तकरार और बढ़ती चली गई रोडवेज यूनियन के कर्मचारी हरियाणा सरकार और की बात को किसी भी हाल में मानने को तैयार नही थे वही हरियाणा सरकार भी फैसले और आदेश पर टस से मस नहीं हुई  

हड़ताल के दौरान रोडवेज के कर्मचारी हरियाणा सरकार के अधिकारियों से लगातार मिलते रहे लेकिन सभी प्रकार की बातचीत विफल होने लगी जिसके वजह से हड़ताल की सीमा बढ़ने लगी वहीं सरकार ने भी हड़ताल को विफल करने के लिए अनेक प्रकार के प्रयास किए  

हरियाणा सरकार और हरियाणा रोडवेज  यूनियन कर्मचारियों के बीच बढ़ रही दूरियों को हाई कोर्ट ने कम कर दिया   हाई कोर्ट के दखल अंदाजी के बाद हरियाणा रोडवेज के यूनियन कर्मचारियों ने हड़ताल को खत्म करके लगभग 18 दिन बाद अपने काम पर फिर से वापस दिवाली के मौके पर लौटे और फिर से हरियाणा रोडवेज की 4100  बसें चलने लगी। 

Comments

Popular posts from this blog

हरियाणा मे कड़ाके की ठंड का असर:- न्यूनतम 5° तक गिरा पारा:-

हरियाणा निकाय चुनावों में बंपर वोटिंग:-