हरियाणा मे कड़ाके की ठंड का असर:- न्यूनतम 5° तक गिरा पारा:-

हरियाणा में कड़ाके की ठंड!
2018 का अंतिम दिसंबर महीना उत्तरी भारत के राज्य हरियाणा में हाड़-कँपाने वाली सर्दी लेकर आया है,, करनाल के 18° से लेकर गुरूग्राम के 15° तक थानेसर के 17° से लेकर फरीदाबाद में 18° तक तापमान रहा, साथ ही हरियाणा में कड़ाके की ठंड के साथ ही बर्फीली हवाओं ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है यह पहला मौका नहीं है जब हरियाणा में कड़ाके की ठंड का दौर हो पर इस बार एक साथ पूरे सूबे भर के कई शहरों एवं जिलों में तापमान बहुत निचले स्तर पर है।



हरियाणा मे कड़ाके की ठंड का असर:- न्यूनतमतक गिरा पारा:-


हरियाणा में कड़ाके की ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सूबे-भर का न्यूनतम तापमानतक पहुँच चुका है, एवं अधिकतम तापमान 20° तक की सीमा में ही है,, साथ ही यदि मौसम विभाग की माने तो हरियाणा में कड़ाके की ठंड फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है, अनुमान है कि साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर तक न्यूनतम एवं अधिकतम तापमानसे लेकर 20° के बीच ही रहने के आसार है ऐसे में लोग जरूरी काम के अलावा घरों से निकलने से बच रहे हैं,, बच्चों एवं बूढ़ो की ठंड से संबंधित परेशानियों को लेकर हरियाणा में कड़ाके की ठंड से खासा इजाफा हुआ है।।

हरियाणा
में कड़ाके की ठंड से दिव्यांग की मौत
:-

प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम मोदी की New-India के लिहाज से एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें 2022 तक 20 मिलियन मकान बनाने की योजना है,, खबर यह है कि हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने रेवाड़ी जिले के कोसली क्षेत्र के गाँव गढ़ी बिसोह में एक शख्स की जान ले ली, यूँ तो उनकी मौत का एक जिम्मेवार यह असंवेदनशील प्रशासन भी है,, मुझे इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का एक हिस्सा याद रहा है जिसमें लिखा था कि "ब्यूरोक्रेसी ने 70 सालों से इस देश को धोखा दिया है"! दरअसल पप्पू सिंह को बीते साल पंचायत की ओर से बीपीएल श्रेणी के लिहाज से 100 वर्गगज का प्लाॅट आवंटित हुआ था जिसके लिए उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया जिसकी दूसरी किस्त उन्हें तयनियम के मुताबिक अभी तक नहीं मिली थी वे दिव्यांग थे उनकी पत्नी के मुताबिक उन्होंने पहली किश्त से घर का एक हिस्सा बनवा लिया था एवं वे रात को अधूरी टीन डालकर रहे थे,, इसी दौरान हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने इस दिव्यांग व्यक्ति की |

कोहरे का कहर,, अलाव तापते दिखे लोग:-
हरियाणा में कड़ाके की ठंड से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है,, पूरे सूबे में कोहरे का असर है, जिससे हाइवे पर यातायत चालक विशेष सावधानी बरत रहे हैं,, विजीबिलिटी(दूर-दृष्टता) का स्तर बहुत कम है, जिससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,, रैन-बसेरों के हालातों को लेकर जिला-प्रशासन कहीं पर चुस्त-दुरुस्त है तो कहीं पर सुस्त दिखा, ऐसे में लोग हरियाणा में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव तापते दिखे।।

Comments

Popular posts from this blog

हरियाणा रोडवेज की हड़ताल जिसने रोक दी 4100 बसों के पहिये | Haryana Express

हरियाणा निकाय चुनावों में बंपर वोटिंग:-