Posts

Showing posts from November, 2018

हरियाणा नगर निगम चुनाव का चुनावी बिगुल हरियाणा चुनाव आयोग के द्वारा बजा

Image
हरियाणा के पाच जिलों में नगर निगम चुनाव का आदेश आ चुका है ।    इस आदेश के वजह से हरियाणा में अब चुनाव का बिगुल बज चुका है । आने वाले  16  दिसंबर  2018  को रोहतक  ,  यमुनानगर  ,   पानीपत  ,  करनाल और हिसार में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं ।    वहीं इस दिन फतेहाबाद की जाखल मंडी और कैथल की पुंडरी नगर पालिका में भी चुनाव होंगे । इसके लिए हरियाणा चुनाव आयोग ने चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है ।   हरियाणा में नगर निगम चुनाव का शेड्यूल कुछ इस प्रकार से है 24  नवंबर  2018  को चुनाव की नोटिफिकेशन प्रकाशित की जाएगी। 1  दिसंबर  2018  को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी ,  जो  6  दिसंबर  2018  तक चलेगी। वही नामांकन सुबह  11  बजे से दोपहर  3  बजे तक किए जाएंगे। 07  दिसंबर  2018  को आवदेनों की स्क्रिूटनी की जाएगी । 08  दिसंबर  2018  को सुबह  11  बजे से दोपहर  3  बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। इसी दिन फाइनल चुनाव प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी। 16  दिसंबर  2018  को सुबह  7.30  बजे से शाम  4.30  बजे तक चुनाव होगा । यदि किसी जगह किसी समस्या की वजह से दोबारा चुनाव

हरियाणा के नौजवानों के लिए नौकरी से जुड़ी बड़ी खबर | Haryana Express

Image
हरियाणा के नौजवानों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी की खबर है । केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने मिलकर हरियाणा के नौजवानों के लिए नौकरी के अवसर देने का निर्णय किया है । हरियाणा सरकार आने वाले समय में हरियाणा में लगभग साढ़े सात हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती करने जा रही है । यह भर्ती पुलिस विभाग में आई हुई है । पुलिस कर्मी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा इससे हरियाणा के युवाओं में खुशी की लहर है ।   हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने हरियाणा के नौजवानों को खुशखबरी देते हुए कहा है कि हरियाणा पुलिस में आने वाले समय में लगभग साढे 7000 पुलिसकर्मियों की भर्ती आने वाले दिसंबर में ही शुरू कर दी जाएगी । इसके अलावा पुलिस विभाग को और मजबूत सशक्त और जनता की सेवा में और तत्पर बनाने के लिए लगभग 800 के करीब नई गाड़ियों को भी खरीदा खरीदे जाने की योजना बन रही है । इसके साथ ही केएमपी व केजीपी एक्सप्रेस वे पर पुलिस थाना बनाने