हरियाणा निकाय चुनावों में बंपर वोटिंग:-


लोकतंत्र के लिहाज से शूरवीरों की धरती हरियाणा से एक शानदार खबर आयी है,, गत रविवार 16 दिसंबर को संपन्न हुए
एवं नगर-परिषद् के चुनावों में 69 फीसदी मतदान हुआ है, 
जो अपने-आप में एक अभूतपूर्व आँकड़ा है! हरियाणा वासी इसके लिए बधाई के पात्र है।
कहाँ-कहाँ हुई वोटिंग?
 हिसार, रोहतक, यमुना नगर, पानीपत और करनाल के 110 वार्डस् साथ
 ही फतेहाबाद एवं कैथल के 25 वार्डस् में ये चुनाव संपन्न हुए,, साथ ही
 यह पहली बार था कि महापौर के चुनाव के लिए सीधा मतदान हुआ,,
 चुनाव आयोग के आँकड़ों के मुताबिक 59 प्रत्याशियों में से 40 पुरूष 
 एवं 19 महिलाओं ने इस पद के लिए अपना भाग्य आजमाया है।मुझे 
 एक बार मेरे काॅलेज की राजनीति विज्ञान विभाग की टाॅपर दीपिका
 ने कभी कहा था कि भारतीय राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है 
कि यदि आपको किसी का बुरा करना है तो उसे चुनाव लड़ने के लिए 
प्रोत्साहित कर दीजिए,, मैं उस तर्क से उस वक्त बहुत विचलित हुआ
 था,, पर हरियाणा के वोटर्स ने इस कराहते लोकतंत्र पर एक मजबूत 
मलहम लगाया है,, वोटर्स ने दिसंबर की इस हाड़कँपाती ठंड के बावजूद 
घरों से पोलिंग बूथ तक रास्ता तय करके एक बेहतरीन संदेश दिया है।
 सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई इस वोटिंग में कुलजमा 14,01,454 मतदाता योग्य थे।

पुलिस रही पूरी मुस्तैद:-
 हरियाणा नगर-निगम चुनाव प्रकिया की सबसे अपरिहार्य आवश्यकता होती है कि निष्पक्षता एवं विश्वसनीयता इस लिहाज से हरियाणा पुलिस 
ने पूरी कोशिश की कि लोकतंत्र की साख बची रहे,, 7000 जवानों की पुलिस फोर्स जिनमें महिलाएँ भी शामिल थी मुस्तैद रही।
 हरियाणा चुनाव आयोग ने बताया कि यह देश के निकाय चुनावों में पहला मौका था जहाँ NOTA का विकल्प भी दिया गया था।

राजनीति का ऊँट किस करवट बैठेगा?

राजनैतिक क्षेत्र से बात की जाए तो बीजेपी ने एवं इनेलो ने अपनी पार्टी के चुनाव-चिन्ह से रणभूमि में उतरना चाहा तो वही कांग्रेस ने इस तरह
 का कोई पैतरा नहीं अपनाया, अब ये तो वक्त की गर्भ में छिपा प्रश्न है कि राजनीति का ऊँट किस करवट बैठेगा,, पर 2019 के आम चुनावों
 से पहले राज्य का मूड भाँपने में यह एक लिटमस टेस्ट साबित होने जा रहा है,, सूबे में 2014 से ही बीजेपी की सरकार है जिसकी सदारत कर 
रहे हैं मनोहर लाल खट्टर, हाँलाकि उन्होनें इसे अपनी साख का प्रश्न बनाते हुए चुनाव प्रचारों में पूरी ताकत झोंक दी है,, बहरहाल दुआओं का 
दौर जारी है और 19 दिसंबर की तारीख का इंतजार कीजिए जब EVM में कैद प्रतिभागियों का भविष्य बाहर आएगा!!

Comments

Popular posts from this blog

हरियाणा रोडवेज की हड़ताल जिसने रोक दी 4100 बसों के पहिये | Haryana Express

हरियाणा मे कड़ाके की ठंड का असर:- न्यूनतम 5° तक गिरा पारा:-